आज ज़िला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पलवल की प्राचार्या श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा अजराना खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की संस्कृत अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा द्वारा स्वरचित कविता संग्रह “ कविताओं की उड़ान मीनाक्षी संग” पुस्तक का विमोचन किया गया व कवयित्री मीनाक्षी के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि कवयित्री मीनाक्षी शर्मा पिछले कई वर्षों से इस जिला संस्थान से जुड़ी हुई हैं व समय-समय पर संस्थान में आयोजित कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देती रहती हैं।इस अवसर पर कवयित्री मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि मेरे इस स्वरचित कविता संग्रह में कुल पचास कविताएँ हैं, जो कि हिंदी व हरियाणवी भाषा में लिखी गई हैं। ये कविता संग्रह देशभक्ति, नारीशक्ति , प्रेरणादायक व हास्य कविताओं का समूह है ।कवयित्री मीनाक्षी शर्मा ने अपने कविता संग्रह के विमोचन पर संस्थान की प्राचार्या संतोष शर्मा व स्टाफ़ सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्याध्यापक विजय कुमार, राजेश शर्मा,संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता अपर्णा जी, जसविंद्र, विद्याधन, प्रवक्ता सोनिया ,मीनाक्षी ,किरण डा. संजीव भारद्वाज,डा.रामगोपाल,जयदेव जी,श्यामचरण,राजेश शर्मा, रघुवीर,धमेंद्र,रमेश,महिपाल उपस्थित रहे।