2122 1212 22
(तुमको देखा तो ये ख़याल आया)
[] जख्म देकर दवा भी देती हो ?
ख़ुद को ऐसे मज़ा भी देती हो ?
रोने भी दो न ख्वाबों में आकर,
किस ख़ता की सज़ा भी देती हो ?
अपना रिश्ता भी कितना है प्यारा,
इश्क़ में जो नशा (हवा)भी देती हो!
दिल गवांकर रहें तुम्हारे हम ,
दिल से अपने दुआ भी देती हो !
पलते यादों में गीतों में जीते,
प्यार का वो सिला भी देती हो !
ख्वाब ही अब तो हैं सहारा बस ,
जिनका इक क़ाफ़िला भी देती हो !
ज़ख़्म खाता नया है दिल हर दिन,
ऐसा नश्तर छुवा भी देती हो !
नफ़्स धीमी हो धड़कने जो रुकें ,
दिल में ख़ुद को बसा भी देती हो l
जब भी नाकाम हो के गिरने लगे ,
अपनी यादें थमा भी देती हो l
[] सिद्धेश्वर[]
♦️♦️♦️
वाह जी क्या बात है