स्वाभिमान साहित्यिक मंच पंजाब की ओर से भारत रत्न से सुशोभित और विश्व प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रदांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नरेश कुमार आष्टा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन डॉ. जसप्रीत कौर प्रीत थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना बिहार से सिद्धेश्वर जी थे। सिद्धेश्वर जी ने अपने शब्द रूपी श्रद्धा सुमन स्व.लता मंगेशकर जी को अर्पित किए। कार्यक्रम में देश कई राज्यों से रचनाकारों ने भाग लिया और लता मंगेशकर जी से संबंधित रचनाये, विचार, रोचक प्रसंग और इनके गाए गीत श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शहडोल मध्यप्रदेश से मृगेन्द्र श्रीवास्तव, चंपावत उत्तराखंड से सोनिया आर्या सब्र,पटियाला पंजाब से कमला शर्मा,ग्वालियर से राजीव सक्सेना, कोटद्वार ओडिशा से शेफाली सहासमल, होशियार पुर पंजाब से डॉ. प्रिया सूफी,बैंगलोर से उषा कंसल,सागर से दिव्यांजलि सोनी दिव्या,लक्की से पटियाला,समस्तीपुर बिहार से दुर्गेश मोहन ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?